Jhansi News: झांसी में बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी उफान पर है और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने को कहा है। माताटीला बांध के गेट खोल दिए गए हैं और बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है।
Jhansi News: मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण बेतवा नदी उफान पर है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
रविवार शाम को माताटीला बांध के 20 गेट खोले गए और राजघाट बांध से 84 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। देर रात तक बांध से पानी छोड़ा जाना जारी रहा जिससे बेतवा नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
विदिशा समेत मध्य प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण बेतवा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। माताटीला बांध का जलस्तर बनाए रखने के लिए बांध के गेट खोले गए हैं।
सुकुवां-ढुकुवां बांध से भी पानी छोड़ा गया है। यह इस सीजन में पहली बार है जब इस बांध से पानी छोड़ा गया है। इस घटना को देखने के लिए आसपास के कई जिले के लोग सुकुवां-ढुकुवां पहुंच रहे हैं।
प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। लोगों से नदी के किनारे न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
अभियंताओं के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में बेतवा नदी में जलस्तर और बढ़ सकता है। इसलिए प्रशासन लगातार नदी की स्थिति पर नजर रख रहा है।