झांसी

Heavy Rain Alert: सूखे की मार झेल रहा बुंदेलखंड हुआ हरा-भरा, भारी बारिश का अलर्ट

Bundelkhand weather update: लंबे समय से सूखे की मार झेल रहा बुंदेलखंड क्षेत्र आखिरकार मानसून की मेहरबानी से तर-बतर होने वाला है। मौसम विभाग ने झांसी सहित पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) का अलर्ट जारी किया है। इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

less than 1 minute read
Aug 02, 2024
बुंदेलखंड में झमाझम बारिश की उम्मीद, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Bundelkhand Weather Forecast: बुंदेलखंड क्षेत्र में गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में झांसी सहित पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) का अलर्ट जारी किया है। लंबे समय से सूखे की मार झेल रहे क्षेत्र में इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है

मौसम वैज्ञानिक एके सिंह के अनुसार, एक नए मौसम प्रणाली के सक्रिय होने से बुंदेलखंड में मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं। आने वाले दिनों में क्षेत्र में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही, तेज हवाएं और बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है।

किसानों को मिली बड़ी राहत:

लंबे समय से सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं है। बारिश से फसलों को नई जान मिलेगी और सूखे की स्थिति में सुधार होगा। किसानों ने इस बारिश को अच्छी फसल के लिए शुभ संकेत माना है।

प्रशासन अलर्ट पर:

जिला प्रशासन ने बारिश के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं। नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

मौसम विभाग का अनुमान:

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बुंदेलखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, बारिश की तीव्रता में कुछ बदलाव हो सकते हैं। 

Also Read
View All

अगली खबर