झांसी के छनियापुरा मोहल्ले में बिजली कर्मचारियों पर हमले का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में 4 कर्मचारियों को लोगों द्वारा पीटा जा रहा है।
झांसी के छनियापुरा मोहल्ले में बुधवार को बिजली कर्मचारियों पर लोगों ने जमकर हमला कर दिया। लाइट ठीक करने गए चार कर्मचारियों को महिलाओं और युवकों ने बुरी तरह पीटा। उनका सामान भी छीन लिया गया।
बिजली कर्मचारी रानीमहल सब स्टेशन से जुड़े छनियापुरा मोहल्ले में कुछ घरों में बिजली की समस्या का समाधान करने गए थे। एक पोल पर सीढ़ी लगाकर काम शुरू करते ही, आसपास के घरों के लोग विवाद करने लगे।
सीढ़ी और सर्विस केबिल हटाने को लेकर हुए विवाद में, महिलाओं और युवकों ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया। उनको लात-घूसों, लाठी-डंडों और वाइपर से मारा गया। कर्मचारियों की सुरक्षा बेल्ट और अन्य उपकरण भी छीन लिए गए।
पीड़ित कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और रानीमहल सब स्टेशन पहुंचकर अधिकारियों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी राकेश और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस घटना पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने रोष जताया है। उनका कहना है कि वे केवल अपना काम कर रहे थे। उन पर इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।