झांसी

झांसी में भीषण सड़क हादसा…सिद्धार्थनगर जिले के व्यापारी परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, बेकाबू XUV डिवाइडर से पलटी

झांसी जिले में बृहस्पतिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला और एक किशोरी समेत एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। CO ( मोठ क्षेत्र) देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब चार बजे मोठ क्षेत्र में खिल्ली गांव के पास हुई जब सिद्धार्थनगर से महाराष्ट्र जा रही कार अपना नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकरा गया।

2 min read
Jun 12, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, झांसी में दर्दनाक हादसे में कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, तीन की मौत

झांसी जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, कई अन्य गंभीर रूप से घायल है।जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ नगर से महाराष्ट्र के मोबरा जा रहे लोगों की तेज रफ्तार कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।

अनियंत्रित XUV कार डिवाइडर से पलटी, तीन की मौत

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को झांसी के पूंछ थाना इलाके गांव खिल्ली में डिवाइडर से टकराकर एक XUV कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में सिद्धार्थ नगर के तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पूंछ थाना प्रभारी ने बताया कि सिद्धार्थ नगर के इतरी बाजार में रहने वाले दो परिवार के लोग महाराष्ट्र के मोबरा में काम करते थे और सिद्धार्थनगर जिले में आए थे। बुधवार की रात को वह मोबरा जाने के लिए कार से निकले थे।

तीन की मौके पर ही मौत, घायलों में एक की हालत नाजुक

झांसी जिले के गांव खिल्ली के पास ड्राइवर का कंट्रोल बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में इतरी बाजार के आमिर, आशमा, उसना परवीन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं शाहबुद्दीन, अब्दुल्ला बहादुर रहमान, अनीदुक रहमान, ईश्म और अबैदुक रहमान गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां ईश्म की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Updated on:
12 Jun 2025 02:04 pm
Published on:
12 Jun 2025 01:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर