झांसी

झांसी पुलिस में बड़ा फेरबदल: SSP राजेश एस ने 18 दरोगाओं और 2 इंस्पेक्टरों का तबादला किया

सोमवार सुबह, झांसी के SSP राजेश एस. ने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। यह तबादला रेलवे स्टेशन के सामने खेल मैदान में हुए एक वेंडर की हत्या के बाद किया गया है।

less than 1 minute read
Jun 24, 2024
SSP राजेश एस ने 18 दरोगाओं और 2 इंस्पेक्टरों का तबादला किया

Jhansi News: सोमवार को झांसी के SSP राजेश एस. ने एक बड़े तबादले का ऐलान किया, जिसमें 18 दरोगा और 2 इंस्पेक्टरों के कार्यस्थल बदले गए। सभी ट्रांसफर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए हैं।

इन चौकियों में बदले गए प्रभारी:

इसके अलावा, झांसी में 8 चौकी प्रभारियों को भी बदला गया है।

  • इंस्पेक्टर:
  • सोमेंद्र सिंह - अपराध शाखा (वीआईपी सेल से)
  • संजय राय - वीआईपी सेल (चुनाव सेल से)
  • एसआई:
    • मुकेश चंद - नवाबाद थाना (चुनाव सेल से)
    • हिमांशु श्रीवास्तव ​​​​​​- मेडिकल चौकी प्रभारी (इलाइट चौकी प्रभारी से)
    • शिवजीत सिंह - इलाइट चौकी प्रभारी (बीएचईएल चौकी प्रभारी से)
    • वैभव कुमार - बीएचईएल चौकी प्रभारी (मऊरानीपुर से)
    • नितेश कुमार - लाइन हाजिर (धमना चौकी से)
    • ओमकार सिंह - धमना चौकी प्रभारी (थाना मोंठ से)
    • अनुज कुमार - थाना नवाबाद (लहर गिर्द से)
    • अंकित पवार - लहर गिर्द चौकी प्रभारी (मसीहागंज चौकी प्रभारी से)
    • दीपक कुमार - मसीहागंज चौकी प्रभारी (मऊरानीपुर से)
    • साजेश कुमार - विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी (थाना गरौठा से)
    • संदीप तोमर - थाना मोंठ (विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी से)
    • रोहित कुमार - बामोर चौकी प्रभारी (थाना एरच से)
    • आदेश कुमार - पारीछा चौकी प्रभारी (मऊरानीपुर से)
    • शिवशंकर प्रताप तिवारी - उन्नाव गेट चौकी प्रभारी (मोंठ से)
    • नुकुल सिंह - थाना सीपरी बाजार (थाना बरुआसागर से)
    • राजकुमार - थाना मऊरानीपुर (थाना बरुआसागर से)
    • रुपेश - थाना मऊरानीपुर (थाना मोंठ से)
    • कुलभूषण सिंह - थाना कोतवाली नगर (प्रभारी सर्विलांस से)

यह माना जा रहा है कि यह फेरबदल विभाग में अनुशासन बनाए रखने और बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का एक प्रयास है।

Also Read
View All

अगली खबर