झांसी

क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे दो बच्चे, स्कार्पियो चालक के प्रसाद खिलाते ही हुए होश गुम

इसके बाद उनके होश गुम होने पर उन्हें स्कार्पियो में डालकर ले गए।

2 min read
Aug 04, 2019
क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे दो बच्चे, स्कार्पियो चालक के प्रसाद खिलाते ही हुए होश गुम

क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे दो बच्चे, स्कार्पियो चालक के प्रसाद खिलाते ही हुए होश गुम

झांसी। क्रिकेट खेलकर लौट रहे दो बच्चों को स्कार्पियो चालक ने प्रसाद खिला दिया। इसके बाद उनके होश गुम होने पर उन्हें स्कार्पियो में डालकर ले गए। इसके बाद स्कार्पियो सवार बच्चों का अपहरण करके ले गए। तभी बच्चों को बेहोश समझकर स्कार्पियो सवार लोग उन्हें गाड़ी में ही छोड़कर कहीं चले गए। इसी बीच बच्चों को होश आया, तो वह अकेला पाकर गाड़ी से उतरकर स्टेशन आ गए। यहां पर रेल सुरक्षा बल की टीम ने दोनों किशोरों को रोते समय पकड़ लिया। इसके बाद इसकी सूचना किशोरों के परिजनों को दी गई।
रेल सुरक्षा बल के स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक ए के यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, आरक्षक देव प्रकाश मय स्टॉफ के सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान दो नाबालिग बच्चे संदिग्ध अवस्था में रोते हुए दिखाई दिए। टीम ने वहां पहुंचकर दोनों किशोरों से पूछताछ की। पूछताछ करने पर लड़कों ने अपना नाम हितेश वंशकार व अनिल वंशकार निवासी ग्राम कारी जिला टीकमगढ़ बताया। दोनों ने बताया कि दिन में लगभग एक बजे जब वह अपने गांव कारी में क्रिकेट खेल कर घर वापस जा रहे थे तभी एक स्कॉर्पियो में से एक व्यक्ति ने उनसे झांसी का पता पूछा व बातों ही बातों में प्रसाद खाने को दे दिया। प्रसाद खाने के बाद अभी शाम को जब उनको होश आया तो वो दोनों उस कहीं खड़ी हुई स्कॉर्पियो में अकेले थे। वह स्कॉर्पियो से उतरकर भागे व रेलवे स्टेशन झांसी आ गए।

परिजनों को दी सूचना

यहां पर रेलवे सुरक्षा बल का स्टाफ दोनों किशोरों को थाने लाया। बच्चों द्वारा बताये उसके पिता के मोबाइल नं. 9589718102 पर संपर्क किया गया। परिजनों ने बताया कि घर के लोग बहुत परेशान है क्योंकि उनके बच्चे दिन में एक बजे से लापता हैं। इसकी सूचना पुलिस थाना देहात टीकमगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बाद में दोनों किशोरों को रेलवे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया।

Published on:
04 Aug 2019 11:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर