झांसी

ट्रेनों में गंदगी से मुक्ति: सेंसर लगाकर शौचालयों की सफाई पर नजर रखेगा रेलवे!

Train toilet sensor: रेलवे ने यात्रियों को स्वच्छ और स्वस्थ यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब ट्रेनों के शौचालयों में सेंसर लगाए जाएंगे जो गंदगी का पता लगाकर अलार्म बजाएंगे।

less than 1 minute read
Jul 10, 2024
ट्रेनों में लगेंगे सेंसर, गंदे होते ही बजेंगे अलार्म!

Train toilet sensor: ट्रेन यात्रा के दौरान अक्सर गंदे और बदबूदार शौचालय यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने नई पहल करते हुए ट्रेनों के शौचालयों में सेंसर लगाने का फैसला किया है।

यह सुविधा सबसे पहले वंदे भारत, राजधानी, गतिमान और राजधानी एक्सप्रेस में ट्रायल के रूप में शुरू की जाएगी। इन सेंसरों की मदद से शौचालय गंदा होने पर तुरंत अलार्म बज जाएगा और सफाई कर्मचारियों को सचेत कर दिया जाएगा।

यात्रियों को मिलेगी राहत

यह पहल निश्चित रूप से यात्रियों को राहत प्रदान करेगी और उन्हें स्वच्छ और स्वस्थ यात्रा का अनुभव देगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यदि यह ट्रायल सफल रहा तो भविष्य में इसे सभी ट्रेनों में लागू किया जाएगा।

कैसे करेगा काम?

इन सेंसरों को जर्मन तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है। ये सेंसर हवा में मौजूद अस्थिर यौगिकों और अणुओं का पता लगाकर बदबू की पहचान कर सकते हैं। जैसे ही सेंसर को बदबू का पता चलेगा, यह तुरंत अलार्म बजाएगा और सफाई कर्मचारियों को सचेत कर देगा। इसके अलावा, सेंसर से प्राप्त डेटा को विश्लेषण के लिए सेंट्रल हब या लैब में भी भेजा जा सकेगा।

झांसी रेल मंडल भी है तैयार

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे इस तकनीक पर काम कर रहा है और जल्द ही इसे सभी ट्रेनों में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल ट्रेन यात्रा को और अधिक सुखद और स्वस्थ बनाने में मदद करेगी।

Also Read
View All

अगली खबर