झांसी

जमानत पर छूटकर बाहर आया रिंकू राजपूत, 100 लग्जरी गाड़ियों का निकाल दिया काफिला, झांसी कानपुर हाईवे जाम

Jhansi News: रविवार को जमानत पर जेल से रिहा हुए एक आरोपी ने झांसी-कानपुर हाईवे पर अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। इस जुलूस की वजह से हाईवे पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। आरोपी के समर्थकों ने अपनी गाड़ियां हाईवे के बीच में खड़ी कर दीं, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।

less than 1 minute read
Jul 16, 2024
जमानत पर झूटकर बाहर आया रिंकू राजपूत

Jhansi news: यह घटना तब हुई जब एरच के टेहरका बालू घाट पर गोलियां चलाने का आरोपी रिंकू राजपूत रविवार को जमानत पर जेल से बाहर आया। सैकड़ों की संख्या में उसके समर्थक सखी के हनुमान मंदिर के पास पहले से ही मौजूद थे। रिंकू के जेल से बाहर आते ही उसके समर्थकों ने अपनी गाड़ियां हाईवे पर खड़ी कर दीं और जुलूस निकालना शुरू कर दिया।

गाड़ियां पूरे रास्ते हूटर बजाते हुए चल रही थीं

जुलूस में शामिल गाड़ियां पूरे रास्ते हूटर बजाते हुए चल रही थीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि हाईवे पर लगे जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों के जुलूस और हाईवे पर लगे जाम के बावजूद पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं थी।

पुलिस ने ये कहा

वहीं पूरे मामले को लेकर नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 7 अप्रैल 2023 को एरच के टेहरका घाट पर वर्चस्व की लड़ाई में एक एलएनटी चालक पर गोली चला दी गई थी। इस मामले में रिंकू राजपूत, राहुल राजपूत और अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

Updated on:
16 Jul 2024 06:49 pm
Published on:
16 Jul 2024 02:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर