झांसी

झांसी में हादसे की शिकार बनी दोस्ती: जीजा-साले की बर्थडे पार्टी से लौटते समय डंपर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

Jhansi News: एक हृदय विदारक हादसे में, झांसी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के लड़ावरा गांव के पास दो दोस्तों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि दोनों रात में दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में जीजा-साले दोनों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jul 19, 2024
जीजा-साले की बर्थडे पार्टी से लौटते समय डंपर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

Jhansi News: झांसी में एक सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई है। दोनों एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान चंद्रपाल राजपूत (23 वर्ष) और उनके चचेरे साले प्रहलाद उर्फ बॉस (19 वर्ष) के रूप में हुई है। चंद्रपाल शाहजहांपुर के सिमिरिया गांव के रहने वाले थे, जबकि प्रहलाद पूंछ के मबूसा गांव के रहने वाले थे।

ये है पूरा मामला 

सूत्रों के अनुसार, चंद्रपाल अपनी पत्नी सुंगधा के साथ ससुराल मबूसा गए थे। वहीं, 17 जुलाई को उनके दोस्त का जन्मदिन था, जिसके लिए वे दोनों भांडेर गए थे। देर रात पार्टी खत्म होने के बाद दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान लड़ावरा गांव के पास एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

मोठ सीएचसी में चला इलाज 

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत मोंठ सीएचसी ले जाया गया, जहां प्रहलाद को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, चंद्रपाल की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन, रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।

दो साल पहले हुई थी शादी 

बॉस अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और आईटीआई करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। वहीं, चंद्रपाल की शादी दो साल पहले सुगंधा के साथ हुई थी और उनके अभी कोई बच्चा नहीं था।

वहीं, इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में शोक का माहौल है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर