Trains Cancelled: नागपुर रेल मंडल के कलमना स्टेशन पर हो रहे तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के कारण चार ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। बारिश का कहर भी जारी है, जिससे कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। जानिए किन ट्रेनों को किया गया है रद्द…
Trains Cancelled: नागपुर रेल मंडल के कलमना स्टेशन पर तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते रेल प्रशासन ने चार ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। इस निर्णय से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, मदुरै संपर्क क्रांति साढ़े सात घंटे, जबलपुर समर स्पेशल दो घंटे, अंबेडकर नगर समर स्पेशल 11 घंटे, दुर्ग सुपरफास्ट छह घंटे, उत्कल एक्सप्रेस नौ घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस तीन घंटे और गोंडवाना एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से पहुंची।