Jhansi News: बीडा में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से डेढ़ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Jhansi News: बीडा में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से डेढ़ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ बबीना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक दिनेश कुशवाहा बबीना के सफा गांव का रहने वाला है। कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात राजापुर तिगैला निवासी मुन्नालाल कुशवाहा से हुई थी। मुन्नालाल सरकारी विभाग में कर्मचारी है। उसने दिनेश को बीडा में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाकर उससे डेढ़ लाख रुपये ले लिए।
खर्चे के नाम पर मुन्नालाल ने दिनेश से डेढ़ लाख रुपये का पोस्ट डेटेड चेक भी दिया था। लेकिन, कई महीने बीत जाने के बाद भी दिनेश को नौकरी नहीं मिली। परेशान होकर दिनेश ने जब मुन्नालाल का चेक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद दिनेश ने जब मुन्नालाल से पैसे वापस मांगे तो उसने गाली-गलौज करते हुए पैसे देने से मना कर दिया।
मामले की जानकारी होने पर दिनेश ने बबीना थाने में मुन्नालाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
थाना प्रभारी अरुण तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।