झुंझुनू

राजस्थान के धोलाखेड़ा गांव में युवक को निर्वस्त्र कर बेल्टों से पीटा

उसने बताया कि 23 जून की रात को वह अपने गांव से उदयपुरवाटी जा रहा था। तभी धोलाखेड़ा शराब ठेके के पास गांव के कुछ युवकों ने उसे जबरन कैंपर गाड़ी में बैठा लिया और मारपीट शुरू कर दी।

less than 1 minute read
Jun 29, 2025
police station gudhagourji

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के धोलाखेड़ा गांव में 23 जून 2025 को हुई मारपीट की एक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वायरल वीडियो में एक युवक को पूरी तरह निर्वस्त्र कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है। करीब पौने दो मिनट के इस वीडियो में युवक को 30 से ज्यादा बार बेल्ट और लात-घूंसों से पीटते हुए आरोपी नजर आ रहे हैं। इस दौरान पीड़ित युवक बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा और पैसों की बात करता रहा, लेकिन आरोपियों ने उस पर कोई रहम नहीं किया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और नवलगढ़ डीएसपी ने गुढ़ागौड़जी थाने में कैंप कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह है मामला

मामले में पीड़ित महेश ने 25 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि 23 जून की रात को वह अपने गांव से उदयपुरवाटी जा रहा था। तभी धोलाखेड़ा शराब ठेके के पास गांव के कुछ युवकों ने उसे जबरन कैंपरगाड़ी में बैठा लिया और मारपीट शुरू कर दी।

घटना का वीडियो भी बनाया

महेश का आरोप है कि उसे एक सुनसान जगह ले जाकर निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया और इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद की बात सामने आई है, लेकिन मारपीट जिस तरीके से की गई, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की तलाश में नवलगढ़ डीएसपी के निर्देशन में टीमें दबिशें दे रही है।

Also Read
View All

अगली खबर