झुंझुनू

Jhunjhunu News: हेड कांस्टेबल 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, परिवादी के घर ही चला गया रिश्वत लेने

Jhunjhunu News: एसीबी ने सत्यापन के बाद जाल बिछाया। आरोपी हेड कांस्टेबल रिश्वत की रा​शि लेने के लिए शनिवार को परिवादी के घर पर खुद ही चला गया।

less than 1 minute read
Jul 13, 2024
नीचे गर्दन करके बैठा आरोपी हेड कांस्टेबल

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। थाने में दर्ज मुकदमें में मदद करने की एवज में उसने यह रिश्वत ली थी। एसीबी की सीकर टीम ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल संदीप कुमार जाट को गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि सीकर एसीबी को परिवादी ने ​शिकायत दी थी कि उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमें में मदद के लिए झुंझुनूं जिले मुकुंदगढ़ थाने का हेड कांस्टेबल संदीप कुमार 28 हजार रुपए मांग रहा है।

इस पर एसीबी ने सत्यापन के बाद जाल बिछाया। आरोपी हेड कांस्टेबल रिश्वत की रा​शि लेने के लिए शनिवार को परिवादी के घर पर खुद ही चला गया। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे दस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

Updated on:
13 Jul 2024 03:19 pm
Published on:
13 Jul 2024 01:50 pm
Also Read
View All
Rajasthan Crime: ऑस्ट्रेलिया में रचा पति की प्रेमिका की हत्या का षड़यंत्र, 15 लाख की दी थी सुपारी; प्रधानाचार्य पत्नी निकली मास्टरमाइंड

Success Story: मां बनने के बाद भी पीछे नहीं हटी झुंझुनूं की लक्ष्मी… RJS 2025 परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल कर बनीं जज

राजस्थान में यहां हरियाणा बॉर्डर तक बनेगी फोरलेन सड़क और 42 ब्रिज, 5 बाईपास भी होंगे; 2203 करोड़ रुपए मंजूर

Real Hero : आदित्य की सुझबुझ और इंसानियत से बची युवक की जिदंगी, जीप से सामान निकालकर जमीन पर पटका, घायल को ले गया अस्पताल

Jhunjhunu: पूर्व सरपंच का भतीजा चलाता था 100 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री, प्रशासन ने पति के मुर्गी फार्म को कर दिया ध्वस्त

अगली खबर