झुंझुनू

‘लड़कियां हिंदूवादी संगठन से जुड़ी थी, यूं किया टारगेट’, बिजयनगर ब्लैकमेल कांड पर भड़के राज्यपाल बागडे; बोले- ‘हम भी टारगेट करेंगे’

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे एक कार्यक्रम में अजमेर के बिजयनगर ब्लैकमेल कांड का जिक्र करते हुए भड़क उठे।

2 min read
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे (File Photo)

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे अजमेर के बिजयनगर ब्लैकमेल कांड का जिक्र करते हुए जमकर बरसे। राज्यपाल बागडे ने रविवार को झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ क्षेत्र के बलवंतपुरा स्थित डूंडलोद गर्ल्स स्कूल की छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैंने राजस्थान पत्रिका में पढ़ा कि लड़कियां हिंदूवादी संगठन से जुड़ी थी, इसलिए उन्हें टारगेट किया गया। मैं पूछता हूं क्या हिंदूवादी संगठन से जुड़ना गुनाह है, पाप है, अब ऐसा नहीं चलेगा।

राज्यपाल बागडे ने टारगेट करने वालों को चेतावनी देते कहा कि उन्हे समझना चाहिए, अगर ऐसे टारगेट किया तो हम भी टारगेट करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग डरे नहीं, वह आज भी हिंदू हैं और जो डर गए वह दूसरे धर्म में चले गए।

उन्होंने कहा कि बालिकाएं डरें नहीं, ईंट का जवाब पत्थर से दें। राज्यपाल ने बालिकाओं से कहा कि उन्हें डरना नहीं चाहिए जो लोग टेढ़ी नजर से देखते हैं, उनसे नजर मिलाकर ईंट का जवाब पत्थर से दें। नारी की पूजा भारतीय संस्कृति की पहचान है, जहां नारी की पूजा होती है वहां परमेश्वर का वास होता है।

'देश की गुरुकुल शिक्षा पद्धति सबसे अच्छी थी'

राज्यपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि आप जैसा सोचोगे वैसा ही बनोगे। प्राचीनकाल से पूरे विश्व में हमारे देश की गुरुकुल शिक्षा पद्धति सबसे अच्छी थी। इसीलिए अंग्रेजों ने भारत को गुलाम बनाने के लिए हमारी शिक्षा पद्धति को नष्ट किया। अंग्रेज अधिकारी मैकाले ने भारतीय शिक्षा पद्धति बदल दी। उन्होंने देश की नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ना चाहिए।

क्या है बिजयनगर ब्लैकमेल कांड?

अजमेर जिले के बिजयनगर थाने में 15 फरवरी को एक नाबालिग के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही चार अन्य लड़कियों के परिजनों ने भी आरोप लगाए थे। पीड़ित नाबालिगों ने आरोपियों पर यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया।

Published on:
24 Feb 2025 04:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर