झुंझुनू

Jhunjhunu news: तीन महीने के मासूम की हत्या कर झाडि़यों में फेंका शव, फिर पिता ने खा लिया जहर

खेत में मृत पाए गए तीन माह के मासूम के गले पर निशान पाए गए हैं। पिता तीन माह के बेटे को टीका लगवाने बाडेट के आंगनबाड़ी केंद्र ले जाने की बात कहकर घर से लेकर निकला था।

2 min read
मृत मिला बच्चा व उसका पिता

मलसीसर थानाक्षेत्र के गांव चिमनपुरा में ह्दयविदारक घटना ने हर किसी के होश उड़ा दिए। गांव में तीन साल के मासूम की हत्या कर शव को झाडि़यों में फेंक दिया और फिर पिता ने खुद ही जहर खा लिया। गांव के एक खेत में तीन महीने के बच्चे का शव मिला है। शव के कुछ दूरी पर ही बच्चे का पिता बेहोशी की हालत में मिला। उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन ने मृतक बच्चे के माता-पिता पर बेटे की हत्या करने का संदेह जताया है। थानाधिकारी सुखदेवसिंह ने बताया कि चिमनपुरा निवासी हेमाराम पुत्र देबूराम जाट ने रिपोर्ट दी है कि सत्यवीर पुत्र अर्जुनराम उसका सगा भतीजा है। वह खेत में मकान बनाकर रहता है। उसके पौत्र कमल ने फोन पर सूचना दी कि रणवीर धेत्रवाल के खेत में सत्यवीर ने जहर खा लिया है। उसका बच्चा भी पास में ही मरा हुआ पड़ा है। सूचना मिलने पर जब वह खेत में पहुंचा तो वहां पर उसकी पत्नी केसर, पुत्रवधू प्रेम व पौत्रवधू प्रियंका, सत्यवीर की पत्नी अर्चना व एक अन्य मिले। उसे संदेह है कि बच्चे के माता-पिता ने बच्चे की गला घोंटकर हत्या की है।

टीकाकरण कराने के लिए पिता लेकर निकला था बच्चे को

पिता सत्यवीर अपने तीन माह के बेटे को टीका लगवाने बाडेट के आंगनबाड़ी केंद्र ले जाने की बात कहकर घर से लेकर निकला था। वह गुरुवार सुबह दस बजे अपने बेटे निकुंज को लेकर गया था। बाडेटआंगनबाड़ी केंद्र से उसके घर की दूसरी दो किलोमीटर है। एक घंटे बाद सत्यवीर ने अपनी पत्नी अर्चनला को फोन कर खाना बनाकर रखने के लिए कहा। लेकिन वह दो घंटे तक घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने फोन किया। कई बार फोन करने पर भी सत्यवीर ने फोन नहीं उठाया। उसकी पत्नी उसे तलाशते हुए आंगनबाड़ी केंद्र की तरफ गई। घर से पांच सौ मीटर दूरी पर पड़ौस के खेत में खेजड़ी के पेड़ के नीचे वह बेहोशी की हालत में मिला। नजदीक ही झाडि़यों में बच्चे का शव पड़ा हुआ था।

बच्चे के गले पर पाए गए निशान

घटना के बाद पहुंची पुलिस और एसएफएल टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार खेत में मृत पाए गए तीन माह के मासूम के गले पर निशान पाए गए हैं। पुलिस ने बच्चे का मलसीसर उप जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।

बच्चे के पिता को परिजन ले गए अस्पताल

जानकारी के अनुसार जहर खाने के बाद सत्यवीर को उसके परिजन ही चूरू के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे पीबीएम अस्पताल बीकानेर रैफर कर दिया गया। सत्यवीर की हालत गंभीर बताई जा रही है। सत्यवीर की अचर्ना से दो साल पहले शादी हुई थी।

Published on:
24 May 2025 12:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर