झुंझुनू

झुंझुनूं समाचार: धार्मिक जुलूस देख रहे लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों से मारपीट, नेता और हिस्ट्रीशीटर सहित पांच गिरफ्तार

Jhunjhunu News: राजस्थान के मंडावा कस्बे में एक निजी लाइब्रेरी के बरामदे से धार्मिक जुलूस देख रहे छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।

2 min read
Jan 23, 2025

Jhunjhunu News: मंडावा कस्बे में एक निजी लाइब्रेरी के बरामदे से धार्मिक जुलूस देख रहे छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में पार्षद सत्तार और हिस्ट्रीशीटर अनवर सहित पांच लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामनिवास ने बताया कि गोविन्दपुरा निवासी जिवेश पुत्र महेन्द सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि सुभाष चौक पर नेमिनाथ मार्केट में उसकी लाइब्रेरी है। लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं बरामदे में खड़े होकर नवनिर्मित राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकाले गए जुलूस को देख रहे थे।

इस दौरान अनिस पुत्र अनवर, जुबैर पुत्र अयुब, अदरिश पुत्र सत्तार, अनवर पुत्र मो. मुशी, जामिल पुत्र अनवर व 8,10 अन्य वहां आए और व्यक्ति साथ में एक राय होकर लाइब्रेरी के पास दुसरी मंजिल पर गए और वहां खड़े लड़के-लड़कियों से जूलूस को नहीं देखने की बात कही। उन्होंने अंकित व महेश के साथ मारपीट की। लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार किया।

अनिस ने लोहे के सरिए से और अनवर ने हाथ में पहन रखे लोहे के कड़े से मारपीट की। इससे दोनों के सिर पर चोट आई है। इस दौरान सभी लोगों ने मिलकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। मामले की जांच थाना अधिकारी रामनिवास कर रहे हैं।

इन्हें किया गिरफ्तार


पुलिस ने मामले में अमीर पुत्र याकुब, अनवर पुत्र मोहम्मद मुंशी, सत्तार पुत्र मोहम्मद मुंशी, अब्दुल मजीद पुत्र सद्दीक, जुबैर पुत्र अयूब को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

इनका कहना है…

एक तरफ लाइब्रेरी और दूसरी तरफ आरोपियों का मकान है। लाइब्रेरी के बच्चे धूप में छत पर खड़े हो जाते हैं। सामने वाले घर के लोगों का आरोप है कि उनके घर की महिलाओं को देखते हैं। दो दिन पहले भी लाइब्रेसरी संचालक से इनकी इसी बात पर बहस हुई थी। बुधवार को भी इसी बात को लेकर कहासुनी व मारपीट हो गई। राम मंदिर के जुलूस को लेकर कोई मामला नहीं हैं। जुलूस का यह रूट ही नहीं था। जहां पर घटना हुई वह सुभाष चौक से थाने की तरफ है।

हरिसिंह धायल, सीओ ग्रामीण झुंझुनूं

Updated on:
23 Jan 2025 11:06 am
Published on:
23 Jan 2025 09:31 am
Also Read
View All

अगली खबर