झुंझुनू

Jhunjhununews : कार में जिंदा जला युवक, सीट पर मिली हड्डिया, पुलिस ने जांच के लिए एमओबी व एफएसल टीम तक को नहीं बुलाया

कार में जिंदा जले युवक का पोस्टमार्टम करने में पुलिस ने इतनी जल्दबाजी दिखाई कि एफएसएल और एमओबी टीम को नहीं बुलाया। मौके पर एक हैड कांस्टेबल और एक चालक को भेजा। कार के आधार पर परिजन व ग्रामीणों की बात थाना​धिकारी ने मान ली। मौके पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनवानी चाही तो वहां पर मौजूद डॉक्टर ने मना कर दिया। बाद में शव को अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया।

2 min read

झुंझुनूं जिले के बसावा गांव की धोली डूंगरी के पास बटारों की ढाणी में मंगलवार रात एक कार में आग जलगने से एक युवक जिंदा जल गया। कार में आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। लेकिन प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार बटारों की ढाणी के निवासी नेमीचंद पुत्र मोहनलाल (44) किसी काम से बाहर गया हुआ था। वापस घर लौटते वक्त घर से 300 मीटर की दूरी पर उसकी कार पूरी तरह पुलिस को जली हुई मिली है। ड्राइवर सीट पर युवक की केवल कुछ हड्डिया मिली हैँ। संभवतया आग लगने के बाद कार के सभी गेट के लॉक जाम हो गए। इस कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और उसमें जिंदा जल गया। घटना का पता आसपास के लोगों को सुबह पता चला। इस पर ग्रामीणों ने तुरंत गोठड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नेमीचंद का जला हुआ शव कार से बाहर निकाला। शव को परसरामपुरा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। इस संबंध मृतक नेमीचंद के भाई भंवरलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसका भाई रात को गाड़ी से कहीं जाकर आया था। वह करीब 300 मीटर दूर रास्ते के पास में ही गाड़ी में जली हुई अवस्था में मिला और गाड़ी भी पूरी तरह से जल चुकी थी।

एफएसएल से जांच तक नहीं करवाई

कार में जिंदा जले युवक का पोस्टमार्टम करने में पुलिस ने इतनी जल्दबाजी दिखाई कि एफएसएल और एमओबी टीम को नहीं बुलाया। मौके पर एक हैड कांस्टेबल और एक चालक को भेजा। कार के आधार पर परिजन व ग्रामीणों की बात थाना​धिकारी ने मान ली। मौके पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनवानी चाही तो वहां पर मौजूद डॉक्टर ने मना कर दिया। बाद में शव को अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया।

Published on:
02 Jan 2025 01:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर