झुंझुनू

झुंझुनूं: NH 52 को जोड़ने वाली सड़क उद्घाटन से पहले ही 2 बार टूटी, 20 मीटर दूरी में नामोनिशान ही खत्म हो गया

सड़क निर्माण का कार्य बाघोली से ठीकरिया को जोड़ने के लिए लगभग साढ़े दस किलोमीटर का बाघोली से गुहाला (सीकर) सीमा के झुंझुनूं सीमा के जहाज बोध्या मोड तक हुआ था। सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर गांवों का शहर,कस्बों का संपर्क टूट गया।

2 min read
Jul 11, 2025
Photo- Patrika

पचलंगी। बाघोली से ठीकरिया एनएच 52 को जोड़ने वाले सड़क मार्ग का अभी उद्घाटन ही नहीं हुआ। उस से पहले यह दो बार टूट गई। सोमवार को प्रातः आई बारिश से इस सड़क का लगभग 20 मीटर दूरी में नामोनिशान ही खत्म हो गया। बारिश ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल दी। सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें

SDM Slapping Case: 8 माह बाद जेल से बाहर आएंगे नरेश मीणा, हाईकोर्ट से मिली जमानत; SDM को जड़ा था चांटा

सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर टूटा गांव व कस्बों का संपर्क

सड़क निर्माण का कार्य बाघोली से ठीकरिया को जोड़ने के लिए लगभग साढ़े दस किलोमीटर का बाघोली से गुहाला (सीकर) सीमा के झुंझुनूं सीमा के जहाज बोध्या मोड तक हुआ था। सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर गांवों का शहर,कस्बों का संपर्क टूट गया।

यह सड़क मार्ग सीकर दिल्ली मेगा हाईवे, एनएच 52, नीमकाथाना, सीकर, जयपुर झुंझुनूं सहित अन्य को जोड़ने वाला मार्ग हैं। सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर इनका सीधा संपर्क टूट गया। क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग की स्थिति जानने के लिए गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह पहुंचे मौके पर

अनूप गुप्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिक्त अभियंता जयपुर संभाग, मुकेश भाटी मुख्य अभियंता पथ जयपुर, सतीश गुप्ता अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग झुंझुनूं, अधिशासी अभियंता नवलगढ़ हरीश यादव, सहायक अभियंता संदीप महला उदयपुरवाटी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

मौसम की पहली बारिश ने ही खोली पोल

बाघोली गांव के नजदीक सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। बाघोली गांव में आने के लिए आधा किलोमीटर दूरी करने के लिए 8 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। सड़क मार्ग टूटने पर कई बस सेवा भी दूसरे रूट से जाने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है।

उदयपुरवाटी सरपंच संघ अध्यक्ष व बाघोली सरपंच एडवोकेट जतन किशोर सैनी के सानिध्य में किशन लाल सैनी, धनाराम सैनी सहित अन्य लोगों ने गुरुवार को आए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही भौगोलिक स्थिति से अवगत करवाया।

सरपंच एडवोकेट सैनी अधिकारियों को बताया कि सड़क निर्माण के समय क्वालिटी, काटली नदी के बहाव व काटली में आने वाले नालों का कहीं ध्यान नहीं रखा गया। उसी के परिणाम स्वरूप मौसम की पहली बारिश ने ही सड़क मार्ग की पोल खोल दी।

सड़क क्षतिग्रस्त का अवैध खनन भी मान रहे हैं कारण

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की माने तो उनका कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगी इसकी जांच की जाएगी। लेकिन सड़क के आस -पास हो रहे अवैध खनन के कारण भी सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है।

टूटी सड़क बनी हुई है हादसों का कारण

बारिश से बाघोली ठीकरिया सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह सुविधा की जगह अब हादसों का केंद्र बना हुआ है। यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

इनका कहना है-

बाघोली - ठीकरिया सड़क मार्ग सोमवार को आई बारिश से सड़क मार्ग कई दूरी में क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण गांव व ढाणियों का संपर्क टूट गया। गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अनुपम गुप्ता जयपुर संभाग, मख्य अभियंता मुकेश भाटी पथ मौके पर पहुंचे। संबंधित ठेकेदार को लिखित रूप से अवगत करवा कर सड़क मार्ग का पुनर्निर्माण करवाने के लिए निर्देशित किया। शुक्रवार से सड़क पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जिसमें एक बार वैकल्पिक व्यवस्था वाहनों का आना-जाना स्वरूप किया जाएगा। उसके साथ ही पानी निकासी के व्यवस्था कर सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

  • हरीश यादव, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग नवलगढ़।

ये भी पढ़ें

Jaipur: दूल्हे के साथ खतरनाक खेल करने वाली थी दुल्हन, लेकिन अचानक दूल्हे ने पलट दी बाजी, बचाओ की आने लगी आवाजें…

Updated on:
11 Jul 2025 02:36 pm
Published on:
11 Jul 2025 02:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर