Rajasthan News : खेतड़ी के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार को लिफ्ट मशीन का रस्सा टूट गया। इससे लिफ्ट धमाके साथ नीचे गिर गई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय लिफ्ट में लगभग बारह अधिकारी मौजूद थे।
खेतड़ी। खेतड़ी के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार को लिफ्ट मशीन का रस्सा टूट गया। इससे लिफ्ट धमाके साथ नीचे गिर गई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय लिफ्ट में लगभग बारह अधिकारी मौजूद थे। इनमें अधिकांश अधिकारी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुख्यालय कोलकाता से आए थे।
रेसक्यू टीम मौके पर गई है। जहां घटना हुई है वह जमीन से लगभग 1875 फीट नीचे है। यह अधिकारी विजिलेंस टीम में शामिल थे। हादसे के बाद आस-पास की सभी एम्बुलेंसों को मौके पर बुला लिया गया है। डॉक्टरों की टीमों को भी किया आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है।