8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

झुंझुनूं में सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ डाला फोटो, ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

पचेरी कलां क्षेत्र के रायपुर अहिरान ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी को सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया।

2 min read
Google source verification

फोटो पत्रिका नेटवर्क

झुंझुनूं। पचेरी कलां क्षेत्र के रायपुर अहिरान ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी को सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया। हथियार के साथ फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडीओ प्रदीप चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी बनवारीलाल यादव ने बताया कि बृजपुरा निवासी प्रदीप चौधरी का पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। सूचना पर पुलिस टीम को पंचायत मुख्यालय भेजा गया। लेकिन वहां चौधरी नहीं मिला। इस पर मामले की सूचना बुहाना थाना पुलिस को दी गई। बुहाना थाना पुलिस के एसआई रामेश्वरलाल ने कार्रवाई करते हुए प्रदीप चौधरी को बृजपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया।

सेना की लाइसेंसी पिस्टल का दुरुपयोग

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि वायरल फोटो में दिखाई दे रही पिस्टल ग्राम विकास अधिकारी के भाई की है, जो सेना में कार्यरत है। पुलिस के अनुसार सेना की लाइसेंसी पिस्टल के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालना गंभीर है। इससे कानून-व्यवस्था व सुरक्षा से जुड़े सवाल खड़े होते हैं। फिलहाल मामले की जांच बुहाना थाना पुलिस कर रही है।

हथियार के साथ फोटो से गलत संदेश

जिला पुलिस सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है, ताकि युवा पीढ़ी पर गलत प्रभाव न पड़े। इसके बावजूद एक सरकारी कर्मचारी द्वारा पिस्टल के साथ प्रोफाइल फोटो लगाना समाज में गलत संदेश माना जा रहा है।

इनका कहना है

ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि पिस्टल उसके भाई की थी, जो सेना में है।

-रामेश्वरलाल, एसआई, बुहाना थाना

मेरे थाना क्षेत्र में पदस्थ ग्राम विकास अधिकारी की पिस्टल के साथ फोटो वायरल हुई थी। वह मौके पर नहीं मिला, इसलिए बुहाना पुलिस को सूचना दी गई। गिरफ्तारी वहीं से हुई है। जांच बुहाना पुलिस कर रही है।

-बनवारीलाल यादव, थानाधिकारी, पचेरी कलां