झुंझुनू

घर की छत पर टंकी में मिला विवाहिता का शव, 8 महीने पहले ही हुई थी शादी

झुंझुनूं जिले के धनुरी थाना क्षेत्र के सोनासर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 22 वर्षीय विवाहिता कुलदीप की लाश उसके पीहर घर की छत पर बनी पानी की टंकी में मिली।

2 min read
Jun 17, 2025
फोटो पत्रिका

अलसीसर। झुंझुनूं जिले के धनुरी थाना क्षेत्र के सोनासर गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 22 वर्षीय विवाहिता कुलदीप की लाश उसके पीहर घर की छत पर बनी पानी की टंकी में मिली। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन ने तुरंत उसे पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार कुलदीप कुमारी की शादी 4 नवबर 2024 को आलोक कुमार लांबा निवासी बिगोदना गांव के साथ हुई थी। शादी के बाद से वह अपने ससुराल में ही रह रही थी। बीते रविवार (15 जून) को उसके पिता हरलाल सिंह उसे पीहर सोनासर गांव लेकर आए थे।

घर पर अकेली थी, मां और भाई खेत गए थे

सोमवार सुबह कुलदीप की मां और भाई जितेंद्र खेत पर चारा लाने गए हुए थे। उस वक्त कुलदीप घर पर अकेली थी। जब वे लौटे तो कुलदीप घर में कहीं दिखाई नहीं दी। मां और भाई ने पूरे घर में उसकी तलाश की, पर कुछ पता नहीं चला। अंत में जब मां छत पर पहुंची, तो देखा कि पानी की टंकी का ढक्कन खुला हुआ है। जब टंकी में झांका तो बेटी का शव पानी में तैरता हुआ मिला। परिजन तुरंत उसे बाहर निकालकर आरआर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलने पर धनुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम एसडीएम पंकज शर्मा की मौजूदगी में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह एक हादसा है, आत्महत्या है या हत्या। घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

Published on:
17 Jun 2025 03:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर