आरोपियों ने 30 मई की मध्यरात्रि को घर में सो रहे परिवार पर हमला कर दिया। दिव्यांग युवती अंजू कंवर गंभीर घायल हो गई थी। जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
झुंझुनूं. राजस्थान पुलिस ने खेतड़ी थानाक्षेत्र की ढाणी कुछाला, संजयनगर में घर में घुसकर दिव्यांग युवती की हत्या करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर समेत तीन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 30 मई की मध्यरात्रि को घर में सो रहे परिवार पर हमला कर दिया। दिव्यांग युवती अंजू कंवर गंभीर घायल हो गई थी। जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कार्यवाहक एएसपी देवेंद्रसिंह राजावत ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सचिन ऊर्फ बच्चिया, उसके दो साथियों आकाश कुमार यादव व आकाश सिंह निर्वाण को किया गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार थे। पुलिस टीम ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा तकनीकी साक्ष्य की मदद से आरोपियों की तलाश की।
ढहरवाला निवासी हिस्ट्रीशीटर सचिन उर्फ बच्चिया को पुलिस ने जयपुर शहर से दस्तयाब किया। वहीं, नाथा की नांगल, सीकर निवासी आकाश कुमार यादव व टोली की ढाणी, खेतड़ी निवासी आकाश सिंह निर्वाण को नाथा की नांगल, सीकर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।