Rajasthan Foundation Day week: इस दौरा उच्च शिक्षा विभाग की कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को स्कूटी वितरण, महिलाओं को रसोई गैस सब्सिडी का वितरण आदि किया जाएगा।
Good News For Women: राजस्थान स्थापना दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में 25 मार्च को बाडमेर के आदर्श स्टेडियम में प्रदेश के मुख्यमंत्राी भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में जिला स्तरीय समारोह सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित किया जाएगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस दौरा उच्च शिक्षा विभाग की कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को स्कूटी वितरण, लाडो प्रोत्साहन योजना का डीबीटी वितरण, अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने, बर्तन बैंक योजना, सोलर दीदी, महिला समूहों को सीआईएफ राशि का हस्तांतरण, इंडेक्शन कुक टाप का वितरण, महिला महाविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु पुस्तकालय/रीडिंग रूम उपलब्ध कराने, विवेकानंद स्कॉलरशिप के चयन पत्रों का वितरण, महिलाओं को रसोई गैस सब्सिडी का वितरण किया जाएगा।