झुंझुनू

RPSC Senior Teacher Exam: भारी पड़ सकती है यह एक गलती, परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपके काम की है ये खबर

RPSC Senior Teacher Exam: वरिष्ठ संस्कृत अध्यापक परीक्षा 28 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी। परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Dec 27, 2024

RPSC Senior Teacher Exam: झुंझुनूं। वरिष्ठ संस्कृत अध्यापक परीक्षा 28 से 31 दिसंबर तक जिले में 59 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 29 दिसंबर को सबसे अधिक 19754 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सबसे ज्यादा 34 परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय पर बनाए गए हैं। इनके अलावा गुढ़ागौड़जी व बगड़ में नौ-नौ तथा चिड़ावा में सात केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 41 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से होने वाली इस परीक्षा के शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे में आप समय पर नहीं पहुंचे तो आपको ये गलती भारी पड़ सकती है। केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और परीक्षा शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करवाई जाएगी।

परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने वीक्षकों की ड्यूटी का कलैण्डर जारी कर दिया है। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Published on:
27 Dec 2024 04:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर