झुंझुनू

राजस्थान का यह कलक्टर नहीं दे सका मुख्य सचिव के सवालों के जवाब, मां योजना की भी जानकारी नहीं

झुंझुनूं कलक्टर नहीं दे सके मां योजना की जानकारी, चीफ सैकेट्री ने जमकर फटकारा।

3 min read
May 21, 2025
बैठक में झुंझनूं कलक्टर को निर्देश देते मुख्य सचिव सुधांश पंत।

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने 20 मई 2025 को सीकर व झुंझुनूं जिले के जिलास्तरीय अधिकारियों की पुलिस सभागार में बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव ने केन्द्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना व बजट घोषणाओं को लेकर जमीनी हकीकत जानी। मुख्य सचिव ने बैठक में झुंझुनूं जिला कलक्टर रामावतार मीणा की जमकर क्लास ली। मुख्य सचिव ने झुंझुनूं जिला कलक्टर से मां योजना को लेकर सवाल पूछे। इस पर जिला कलक्टर कोई सही जवाब नहीं दे सके। इस पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कलक्टर साहब आपकी सेवा 59 साल और लगभग 7 महीने की नौकरी हो गई है। सेवानिवृत्ति महज तीन महीने का समय बचा है। आपको अब भी सरकार की योजनाओं के बारे में ही पता नहीं है तो फिर कैसे साप्ताहिक बैठक लेते होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो जिम्मेदारी दे रखी है और जनता की जो उम्मीद करती है उस पर तो खरा उतरना ही होगा। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को ईमानदारी से अपना काम करने की बात कही। बैठक में संभागीय आयुक्त पूनम ने भी योजनाओं का रिव्यू किया। बैठक में सीकर जिला कलक्टर मुकुल शर्मा ने सीकर जिले विभिन्न योजनाओं व प्रोजेक्टों की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू देवेंद्र सिंह आदि जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

पहले झुंझुनूं टॉपर, अब हर योजना में फिसड्डी, इसका मतलब

मुख्य सचिव ने कहा कि किसी जमाने में झुंझुनुं जिला हर योजना में टॉप रहता था। जब मैं झुंझुनूं जिला कलक्टर था तब भी ऐसे होता था कि झुंझुनुं जिला आगे और सीकर जिला पीछे। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल गए है। हर योजना में सीकर जिला झुंझुनूं से काफी आगे है। इसके लिए सोचना होगा...। यदि सभी अधिकारी मिलकर टीम भावना से काम करें तो फिर से हालात बदल सकते है।

काम नहीं करने वालों को अब तो इस जन्म में ही सजा

बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि काम नहीं करने वाले इंसान का दो जनों को जरूरी पता रहता है। एक तो खुद को दूसरा प्रकृति या परमात्मा को। पहले तो यह मानते थे कि बुरा करने वाले को उपर जाकर सजा मिलती है। लेकिन अब तो देख रहे है इस जन्म भी सजा मिल रही है।

लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि सुशासन सरकार की पहली प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य सचिव ने बिजली, पेयजल, स्वच्छता और गुड गवर्नेंस को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए अधिकारियों को आगामी गर्मी के मौसम में इन सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति तय करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों को ई-फाईल डिस्पोजल में समय कम करने तथा कार्य निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

शालीनता से सुने फरियादियों को

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर पीडि़त व्यक्ति को तय समय पर न्याय मिले। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति परेशान है तभी आपके कार्यालय में पहंंचता है। यदि आपको कोई शक है तो जांच कराए। लेकिन फरियादी के साथ आपका व्यवहार पूरी तरह शालीन होना चाहिए।

खाटू की व्यवस्थाओं में और होगा सुधार

मुख्य सचिव ने बैठक से पहले बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर धोक लगाई। इस दौरान उन्होंने मंदिर कमेटी व प्रशासनिक

अधिकारियों से संवाद किया। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि खाटूश्यामजी में लगातार धार्मिक पर्यटन बढ़ रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के जरिए खाटूश्यामजी का विकास कराया जा रहा है। कई प्रोजेक्ट अभी पाइपलाइन में है उनकी भी जल्द डीपीआर तैयार कराई जाएगी। वहीं देश के अन्य मंदिरों की व्यवस्थाओं के नवाचार को यहां भी लागू कराने का प्रयास है।

रोचक: पूरा नाम बताओ, ताकि याद तो रहे

मुख्य सचिव ने जाते समय जिले के सभी उपखंड अधिकारी व जिलास्तरीय अधिकारियों से परिचय लिया। कई अधिकारियों ने पूरा नाम नहीं बताया। इस पर मुख्य सचिव ने मुस्कराते हुए कहा कि नाम तो पूरा बताओ जिससे हमेशा याद तो रहे।

कलक्टर-एसपी से अलग से भी चर्चा,

मुख्य सचिव ने बैठक के बाद सीकर व झुंझुनूं जिले के जिला कलक्टरों से अलग से संवाद भी किया। इस दौरान कई मुद्दों पर फीडबैक भी लिया। वहीं सीकर के पुलिस अधीक्षक व झुंझुनूं के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक से भी कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इस चर्चा के दो घंटे बाद झुंझुनूं जिले को नया पुलिस अधीक्षक भी मिल गया।

Updated on:
21 May 2025 12:58 pm
Published on:
21 May 2025 12:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर