झुंझुनू

आईपीएल मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार

एजीटीएफ व कोतवाली थाने की पुलिस ने की कार्रवाई साढ़े दस लाख रुपए किए बरामद तीन करोड़ रुपए के सट्टा मिला हिसाब

less than 1 minute read

झुंझुनूं. एजीटीएफ व कोतवाली थाने की पुलिस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु व पंजाब किंग्स के बीच हुए फाइनल क्रिकेट मैच पर झुंझुनूं में करोड़ों रुपए का सट्टा लगाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास साढ़े दस लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा सट्टे में काम लिए गए 29 मोबाइल, दो केलकुलेटर, दो एलईडी, आठ मोबाइल चार्जर, स्पीकर, लैपटॉप समेत अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। सट्टा झुंझुनूं शहर के वसुंधरा नगर में अनिल श्योराण के मकान पर लगाया जा रहा है। पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों डाबली की ढाणी, विजयपुरा निवासी अनिल कुमार जाट, बीबासर निवासी जितेंद्र जाट व क्यामसर निवासी इंतजार अली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास सट्टे का करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब मिला है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

Published on:
04 Jun 2025 12:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर