5 Myths About Internship: हमारे बीच इंटर्नशिप को लेकर कई सारी गलत जानकारियां हैं। आइए, इन 5 मिथ के बारे में जानते हैं-
5 Myths About Internship: कॉलेज के दिनों में या डिग्री पूरी होने के बाद हर युवा को इंटर्नशिप करना चाहिए। इससे ने सिर्फ उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज मिलेगा बल्कि काम करने के तौर-तरीके सीखने में भी मदद मिलता है। यही कारण है कि बेहतर भविष्य के लिए इंटर्नशिप एक सही शुरुआत माना जाता है।
आज के समय में बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं, जो आपके लिए इंटर्नशिप का काम खोज सकती है। फिर भी हमारे बीच इंटर्नशिप को लेकर कई सारी गलतफहमियां हैं। इन गलत जानकारी की वजह से कई बार युवा इंटर्नशिप करने से रुक जाते हैं जो उनके करियर को काफी प्रभावित करता है।
वर्तमान समय में सभी क्षेत्रों में पेड इंटर्न्स से काम लिया जाता था। आज के समय में कई सारी संस्था ऐसी है जो युवाओं को उनके काम के लिए स्टाइपेंड दे रही है। यही नहीं तकनीक, वित्त, हेल्थ जैसे कई क्षेत्र में तो स्टाइपेंड के साथ-साथ मुफ्त मूवी टिकट और शॉपिंग वाउचर जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। स्टाइपेंड को लेकर कई सालों में कंपनी ने अपने नियमों में बदलाव किया है क्योंकि उन्हें पता है कि प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए इस तरह की सुविधाएं जरूरी हैं। लेकिन कुछ लोगों को अभी लगता है कि सभी इंटर्नशिप अनपेड होते हैं।
लोगों को लगता है कि इंटर्नशिप आदि सिर्फ और सिर्फ पढ़ने वाले छात्रों के लिए है ताकि वे थोड़ी बहुत कमाई के साथ खुद को व्यस्त रख सकें। लेकिन ऐसा नहीं है। नए-नए ग्रेजुएट्स को भी इंटर्नशिप करना चाहिए। वहीं अगर कोई लंबे समय तक जॉब में रहने के बाद क्षेत्र बदलने की सोच रहा है तो वे भी इंटर्नशिप कर सकते हैं। करियर में बुलंदियों को छूने के लिए इंटर्नशिप बेहद जरूरी है।
निश्चित ही ये एक बड़ी गलतफहमी है, जिसका शिकार कई लोग हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि इंटर्नशिप (Internship Myths) के दौरान आपको सिर्फ फाइल यहां-वहां पहुंचाना और अपने सीनियर्स के लिए कॉफी बनाना पड़ता है जबकि ऐसा नहीं है। इन दिनों संस्था ऐसे लोगों को हायर करना चाहती है, जो प्रोफेशनल हों और अपने काम की बेसिक समझ रखते हों। ऐसे में अगर आप भी तकनीक से अपडेट हैं और अपने क्षेत्र में बेसिक काम की समझ रखते हैं तो आपको अच्छा ऑफर मिल सकता है।
कई लोगों को लगता है कि इंटर्नशिप (Internship Myths) करना है तो सिर्फ बड़ी कंपनियों में ही करें। लेकिन ऐसा नहीं है। छोटी कंपनी और स्टार्टअप में भी इंटर्नशिप करके आप अपनी स्किल्स बढ़ा सकते हैं। छोटी कंपनी में इंटर्नशिप करने से आप एक साथ कई सारे कामों की समझ विकसित कर सकते हैं।
यह बात सच है कि अपने ही क्षेत्र में इंटर्नशिप करना चाहिए। लेकिन कई बार अपने स्किल्स को निखारने के लिए अन्य क्षेत्र में भी इंटर्नशिप कर सकते हैं। इससे भविष्य में आपके लिए रोजगार के ऑप्शन बढ़ेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विभिन्न उद्योगों में इंटर्नशिप करने से भविष्य में लॉन्ग टर्म करियर के लिए गोल्स सेट करना आसान हो जाएगा।