जॉब्स

AIIMS 2025 Registration: जूनियर रेजिडेंट के पदों के लिए एम्स ने निकाली भर्ती, 20 से पहले करें आवेदन

AIIMS 2025 Registration: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट (जेआर) पद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। एम्स की इस भर्ती के माध्यम से कार्डियोलॉजी, ब्लड बैंक, ईएचएस, सीडीईआर, आपातकालीन चिकित्सा, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी समेत विभिन्न विभागों में भर्ती की जाएगी। 

2 min read

AIIMS 2025 Registration: एम्स में नौकरी करने का मौक तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट (जेआर) पद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।

कब तक कर सकते हैं अप्लाई (AIIMS 2025 Registration Last Date) 

एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2025 है। इस तारीख तक अप्लाई कर दें। समय बीत जाने के बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा।

पदों का विवरण (AIIMS Vacancy Post Details) 

एम्स की इस भर्ती के माध्यम से कार्डियोलॉजी, ब्लड बैंक, ईएचएस, सीडीईआर, आपातकालीन चिकित्सा, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी समेत विभिन्न विभागों में भर्ती की जाएगी।

पात्रता (AIIMS 2025 Eligibility Criteria) 

एम्स की इस भर्ती के तहत जेआर पद पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास MBBS/BDS (इंटर्नशिप सहित) या एमसीआई/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। ध्यान रहे केवल ऐसे कैंडिडेट्स के आवेदन पर विचार किया जाएगा जिन्होंने पिछले तीन वर्षों के भीतर MBBS/BDS (इंटर्नशिप सहित) पूरा कर लिया है। चयनित होने पर शामिल होने से पहले डीएमसी/डीडीसी के साथ रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। वहीं एम्स की इस भर्ती के लिए AIIMS Delhi से MBBS करने वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी। बचे हुए पदों पर अन्य जगहों से आने वाले कैंडिडेट्स की भर्ती होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

ऐसे करें आवेदन (AIIMS 2025 Registration Form) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें
  • जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए लिंक का चयन करें
  • रजिस्टर करें और लॉगिन करें 
  • सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करके आवेदन करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • भविष्य के लिए इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें 
Also Read
View All

अगली खबर