BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद ने डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। यहां देखें सभी डिटेल्स-
BEL Recruitment 2024: अगर आपने भी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद ने डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस जैसे विषय से पढ़ाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए निकाली गई है। आज आवेदन करने का आखिरी मौका है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ये नौकरी स्थाई नहीं है बल्कि अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष की होगी। 15 अक्टूबर से इन पदों पर आवेदन किए जा रहे हैं। आज यानी कि 4 नवंबर को अप्लाई करने की अंतिम तारीख है। कुल 90 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
विभाग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, बिना किसी कारण विभाग पदों की संख्या में बदलाव कर सकता है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर लिखित में संदेश जाएगा।