जॉब्स

BPSC Recruitment 2025: इस तारीख से किए जाएंगे बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती, यहां देखिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस 

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य भर के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 1,711 सहायक प्रोफेसर पदों की भर्ती की घोषणा की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू होगी। आइए, देखें प्रोसेस-

2 min read
Apr 06, 2025

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य भर के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 1,711 सहायक प्रोफेसर पदों की भर्ती की घोषणा की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू होगी। ऐसे कैंडिडेट्स जो आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई करें।

आवेदन करने की अंतिम तारीख

बीपीएससी की ओर से इस भर्ती के माध्यम से राज्य के सरकारी अस्तपालों में खाली सीट्स को भरा जाएगा। इन पदों के जरिए बिहार की स्वास्थ्य सेवा के तहत विभिन्न विभागों में शिक्षण संकाय को बढ़ाया जाएगा। इस भर्ती के लिए 8 अप्रैल से आवेदन किए जाएंगे। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मई 2025 है।

कैसे करें आवेदन (BPSC Assistant Professor Recruitment How To Apply)

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं

-यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें और खुद को रजिस्ट्रर करें

-इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें

-सभी डिटेल्स दर्ज करें

-सारे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

-आवेदन शुल्क का भुगतान करें

-अंत में सबमिट बटन दबाएं और फॉर्म जमा करें

यहां देखें विभाग के आधार पर वैकेंसी 

  • एनेस्थिसियोलॉजी- 125 पद
  • मेडिसिन- 120
  • गायनोकोलॉजी- 120 
  • प्रसूति विभाग- 120
  • बाल रोग विभाग- 106 
  • प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (PSM)- 56
  • फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (PMR)- 43
  • रेडियोलॉजी- 73
  • टीबी एंड चेस्ट- 68
  • रेडियोथेरेपी- 76
  • इमरजेंसी मेडिसिन- 74

कैसे होगा चयन 


इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। हालांकि, कुछ मानदंड निर्धारित किए गए हैं। इनके आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। ये मानदंड कुछ इस प्रकार हैं, एमबीबीएस/बीडीएस में प्राप्त अंक, स्नातकोत्तर योग्यता में अंक (जैसे एमडी, एमएस, एमडीएस, पीएचडी, एमसीएच, सुपर स्पेशियलिटी में डीएनबी), सरकारी कार्य अनुभव (10 अंक तक), साक्षात्कार प्रदर्शन (6 अंक तक) 

Also Read
View All

अगली खबर