7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Home Guard Physical Test: फिजिकल टेस्ट में भूल से भी न करें ये गलती…जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा

Bihar Home Guard Physical Test: बिहार होमगार्ड में 15000 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए 16 अप्रैल तक आवेदन किए जाएंगे। एक्सपर्ट से जानिए फिजिकल टेस्ट की तैयारी कैसे करनी है-

2 min read
Google source verification
Bihar Home Guard Physical Test

Bihar Home Guard Physical Test Tips: बिहार में 15000 होमगार्ड के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। बिहार के सभी जिलों के लिए ये भर्ती निकाली गई है। हालांकि, हर जिले के लिए पद निर्धारित किए गए हैं। विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, अभ्यर्थी केवल अपने जिले की वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल है। 12वीं पास कैंडिडेट्स होमगार्ड की इस भर्ती के लिए योग्य हैं। आवदेन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है onlinebhg.bihar.gov.in

फिजिकल टेस्ट से होगा सेलेक्शन (Bihar Home Guard Physical Test)

होमगार्ड की इस भर्ती के लिए सीधे फिजिकल टेस्ट के आधार पर सेलेक्शन होगा। कोई लिखित परीक्षा नहीं है। पटना के लिए 1479, नालन्दा के लिए 812, भोजपुर के लिए 511, रोहतास के लिए 559, बक्सर के लिए 312, कैमूर/भभुआ के लिए 241, गया के लिए 909, नवादा के लिए 361, जहानाबाज के लिए 317, अरवल के लिए 0, औरंगाबाद 217, मुजफ्फरपुर 296 पद निर्धारित हैं। अन्य जिलों के लिए निर्धारित पद देखने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें- क्या SMS के माध्यम से चेक कर सकते हैं यूपी बोर्ड का रिजल्ट? जान लें प्रोसेस

भूल से भी न करें ये गलती: एक्सपर्ट (Physical Test Tips In Hindi)

होमगार्ड के लिए फिजिकल टेस्ट में अच्छा करना बहुत जरूरी है। एक्सपर्ट की मानें तो फिजिकल में दौड़ पर ध्यान देना जरूरी है। साथ ही हाई जंप और लॉन्ग जंप के अंक भी जुड़ते हैं। वहीं शॉर्ट जंप के अंक भी काउंट किए जाते हैं। ऐसे में सभी कैंडिडेट्स को जो इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं अपनी सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने रोजाना प्रैक्टिस करना चाहिए। जनरल कंपटीशन की तैयारी कराने वाले शिक्षक सत्यम कुमारने कहा कि होमगार्ड की भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को खास कर किसी भी प्रकार की चोट (Injury) से बचना चाहिए।

बिहार होमगार्ड को कितनी मिलती है सैलरी? (Bihar Home Guard Salary)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार होमगार्ड की सैलरी लेवल 3 पेय स्केल के तहत न्यूनतम 5,200 रुपये और अधिकतम 20,200 रुपये प्रति महीना होती है। इसके अलावा उन्हें कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं। इनमें मेडिकल सहायता, मैटरनिटी लीव/भत्ता, यूनिफॉर्म आदि शामिल है। बिहार होमगार्ड को रिटायरमेंट के समय 1.5 लाख रुपय तक दिया जाता है। 


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग