सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर (BC) के पदों पर वैकेंसी निकाली है।
Central Bank Bharti 2024: बैंक की नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है। अगर आप भी बैंक की नौकरी करने का मन बना चुके हैं तो ये खबर आपके काम की है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर (BC) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें।
ऐसे उम्मीदवार जो इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जान लें कि अप्लाई करने की अंतिम तारीख 10 मई है। ऐसे में जल्द-से-जल्द अप्लाई करें। आपके पास आखिरी के दो दिन बचे हैं। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इस पद पर बिना किसी परीक्षा के चयन होगा। हालांकि, इच्छुक उम्मीदवार को इंटरव्यू देना होगा। इंटरव्यू के आधार पर ही आपका चयन होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इस पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर (एमएस ऑफिस, ई-मेल और इंटरनेट ) की जानकारी होनी चाहिए। वहीं एमएसी (आईटी), बीई (आईटी), एमसीए/एमबीए वालों को वरीयता दी जाएगी।