ECGC Recruitment: सरकारी कंपनी ईसीजीसी ने कुल 40 पदों पर पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) की भर्ती निकाली है।
ECGC Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। सरकारी कंपनी ईसीजीसी ने कुल 40 पदों पर पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) की भर्ती निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, www.ecgc.in
ईसीजीसी में कार्यकारी अधिकारी (जर्नलिस्ट) के कैडर में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्तियां होनी हैं। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का ग्रेजुएट होना जरूरी है। कुल 40 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें से अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 16 सीट हैं, ओबीसी के लिए 11 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 03, एससी के लिए 06, एसटी के लिए 04 पद हैं। डिटेल में जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
ईसीजीसी की इस भर्ती (ECGC Recruitment) के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। इसमें चुने गए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा, जिसके बाद फाइनल सेलेक्शन होगा। चुने गए उम्मीदवार को 53600 से लेकर 102090 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है।