Sarkari Naukri: 5 अलग-अलग सरकारी नौकरी निकली है। अधिक जानकारी के लिए यहां देखें-
Sarkari Naukri: लगभग सारे त्यौहार खत्म होने पर हैं। ऐसे में एक बार फिर सब अपने-अपने काम पर वापस लौट रहे हैं। वहीं जिन लोगों को नौकरी की तलाश है, वे भर्तियां तलाश रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो सरकारी नौकरी खोज रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इस खबर के माध्यम से हम आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच-पांच सरकारी भर्ती के बारे में बताएंगे।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की 7401 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.inपर जाएं।
उत्तराखंड में 600 से ज्यादा पदों पर गवर्नमेंट लेक्चरर की भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर है। अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इंडो तिब्बत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी आईटीबीपी ने एएसआई, कांस्टेबल, सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और डिप्टी कमांडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। यदि आप डिफेंस में जाना चाहते हैं तो 14 नवंबर से पहले अप्लाई कर दें।
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती निकली है। किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी में प्रशासनिक सुधार, लोक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और इस विभाग में भर्ती निकाली गई है। आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 18 नवंबर तक आवेदन कर दें।