IDBI Bank Recruitment 2024: IDBI ने असिस्टेंट मैनेजर (JAM) एवं स्पेशलिस्ट एग्री एसेट ऑफिसर (AAO) के पदों पर भर्ती निकाली है। यहां देखें डिटेल्स-
IDBI Bank Recruitment 2024: बैंक की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। IDBI ने बंपर पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ‘O’) के 600 पदों पर निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं। इस वेबसाइट की मदद से आपको वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।
आईडीबीआई ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ‘O’ के तहत दो तरह की भर्तियां निकाली हैं, जिसमें से एक असिस्टेंट मैनेजर (JAM) एवं स्पेशलिस्ट एग्री एसेट ऑफिसर (AAO) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। JAM के लिए 500 पदों तो AAO के लिए 100 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। लिखित परीक्षा में चुने गए कैंडिडेट्स को ही इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए पासिंग मार्क 60 फीसदी निर्धारित किया गया है। वहीं एससी और एसटी के लिए पासिंग मार्क्स 55 फीसदी है। इसके अलावा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी होंगे।
IDBI की इस भर्ती के लिए कल से यानी कि 21 नवंबर 2024 से आवेदन शुरू होंगे। वहीं अप्लाई करने के लिए आवेदकों के पास 30 नवंबर तक का समय है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें। चुन गए कैंडिडेट्स को 6.14 लाख से लेकर 6.50 लाख सालाना वेतनमान दिया जा सकता है। दोनों ही पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।