Indian Air Force Recruitment: भारतीय वायु सेना ने फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) में 284 पदों के लिए भर्ती निकाली है। यहां देखें चयन प्रक्रिया-
Indian Air Force Recruitment: भारतीय वायु सेना ने फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) में 284 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष, दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2025 है। इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले चयन प्रक्रिया जान लें-
IAF की इस भर्ती के जरिए फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंडएं नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में 284 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। एक तरफ जहां फ्लाइंग ब्रांच के कुल 03 पद भरे जाएंगे। वहीं दूसरी ओर ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) पद के लिए 156 पद भरे जाएंगे और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) के 125 पद भरे जाएंगे।
फ्लाइंग ब्रांच पद - 03
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) पद- 156
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)पद- 125
आवेदक की आयु 20-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल/नॉनटेक्निकल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20-26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है।
इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों की सैलरी 56,100 से 1,77,500 रुपये के बीच होगी। वहीं आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 550 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी की इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को एफकैट परीक्षा देनी होगी। ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) के पद पर चयन के लिए एफकैट परीक्षा के साथ ही इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट (ईकेटी) भी देनी होगी।