Indian Army Bharti: भारतीय सेना में 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जानिए, इस भर्ती के बारे में-
Indian Army Bharti: भारतीय सेना (Indian Army) में 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह से शुरू होगी। ऐसे छात्र जिन्होंने 12वीं में पीसीएम विषय से पढ़ाई की है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना की इस भर्ती पर अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
चुने गए कैंडिडेट्स की 5 सालों की ट्रेनिंग होगी। कैंडिडेट्स को 4 साल का कोर्स करवाया जाएगा, जिसके तहत उन्हें इंजीनियरिंग की डिग्री मिलेगी। चार साल के कोर्स के बाद लेफ्टिनेंट की रैंक और परमानेंट कमिशन दिया जाएगा। ध्यान रहे केवल अविवाहित पुरुष ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय सेना की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों में 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स का जेईई मेन्स परीक्षा में शामिल होना भी जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र साढ़े 16 वर्ष और अधिकतम उम्र साढ़े 19 साल निर्धारित की गई है। ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल छात्रों को मेडिकल एग्जाम देना होगा। आवेदन फॉर्म का सेल्फ अटेस्टेड प्रिंट आउट स्वयं उम्मीदवार द्वारा एसएसबी साक्षात्कार के लिए सेलेक्शन सेंटर पर ले जाया जाना अनिवार्य है।