जॉब्स

JSSC Secondary Teacher Recruitment 2025: झारखंड में शिक्षकों के 1373 पदों पर भर्ती, बीएड, बीटेक समेत ये डिग्री वाले कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

JSSC Secondary Teacher Recruitment 2025 Eligibility: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सरकारी शिक्षकों के 1373 पदों पर भर्ती निकाली है।

less than 1 minute read
Jun 16, 2025
शिक्षक भर्ती प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट-फ्रीपिक)

JSSC Secondary Teacher Recruitment 2025 Eligibility: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सरकारी शिक्षकों के 1373 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत JSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2025 से शुरू होकर 17 जुलाई 2025 तक चलेगी।

शैक्षणिक योग्यता 

JSSC की इस भर्ती के तहत अलग अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग हैं। JSSC की इस भर्ती के तहत बीएड, बीटेक, एमएड, एमएससी, एमसीए या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन सरकारी विद्यालयों में माध्यमिक (कक्षा 9-12) स्तर पर पढ़ाया जाने वाले विषयों में से संबंधित विषय में होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

सैलरी (JSSC Secondary Teacher Salary) 

सभी चयनित कैंडिडेट्स को लेवल 6 के अंतर्गत 35400 रुपये से 112400 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क जमा करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 19 जुलाई 2025 तक का समय है। आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये है। एससी और एसटी के लिए परीक्षा शुल्क केवल 50 रुपये है। परीक्षा शुल्क का भुगतान किए बिना आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। साथ ही ये जानकारी भी दे दें कि परीक्षा शुल्क नॉन रिफंडेबल है यानी कि ये राशि वापस नहीं की जाएगी। वहीं फॉर्म में सुधार करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 23 जून से 15 जुलाई तक का समय है।

Also Read
View All

अगली खबर