जॉब्स

NALCO Recruitment: इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख, देखें यहां

NALCO Recruitment Sarkari Naukri: नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिडेट (NALCO) ने कुछ समय पहले नॉन एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। आज यानी कि 21 जनवरी को इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है। 

2 min read

NALCO Recruitment Sarkari Naukri: नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिडेट (NALCO) ने कुछ समय पहले नॉन एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। आज यानी कि 21 जनवरी को इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है।

31 दिसंबर से किए जा रहे हैं आवेदन 

NALCO की इस भर्ती के लिए आवेदन 31 दिसंबर 2024 से किए जा रहे हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी 2025 है। कैंडिडेट्स के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई, डिप्लोमा या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। उम्र सीमा 27 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 21 जनवरी 2025 को अंतिम तिथि के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। 

इन श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में मिली है छूट 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/इंटरनल/एक्स सर्विसमैन कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

कैसे होगा चयन? (NALCO Recruitment Selection Process) 

कैंडिडेट्स का चयन दो चरणों में होगा। पहला चरण CBT में होगा। इस परीक्षा में चुने गए कैंडिडेट्स को अगले चरण यानी कि मेडिकल फिटनेस टेस्ट देना होगा। इन दोनों चरणों के बाद उम्मीदवार को नौकरी के लिए चुना जाएगा।

ऐसे करें आवेदन (NALCO Recruitment How To Apply)

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nalcoindia.com पर जाएं

-वेबसाइट पर करियर ऑप्शन में जाएं और संबंधित लिंक पर क्लिक करें

-इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और कैंडिडेट्स अपना आवेदन पत्र भरें

-सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क का भुगतान करें

Also Read
View All

अगली खबर