Panchayat Sachiv Bharti: राजस्थान में पंचायत सचिव की भर्ती राजस्थान कर्मचारी बोर्ड के माध्यम से होती है।
Panchayat Sachiv Bharti: पंचायत वेब सीरीज का तीसरा पार्ट रिलीज हो चुका है। इस वेब सीरीज को दर्शकों से खूब प्यार मिला। सीरीज के एक किरदार पंचायत सचिव ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिस रोल को निभाने वाले जीतू भईया (Jeetu Bhaiya) उर्फ जीतेंद्र कुमार हैं। ऐसे में युवाओं को इस पद ने अपनी ओर आकर्षित किया। साथ ही उनके मन में इस पद को लेकर जिज्ञासा बढ़ी।
पंचायत सचिव या ग्राम पंचायत सचिव (Panchayat Sachiv) की भर्ती पंचायती राज विभाग के अंतर्गत होती है। हालांकि, अलग-अलग राज्यों में पंचायत सचिव की भर्ती प्रक्रिया और सैलरी में अंतर होती है। आइए, जानते हैं कि राजस्थान में ग्राम पंचायत सचिव कैसे बनते हैं और इनकी कितनी सैलरी होती है।
राजस्थान में पंचायत सचिव (Panchayat Sachiv) की भर्ती राजस्थान कर्मचारी बोर्ड (RSMSSB) के माध्यम से होती है। पंचायत सचिव की ड्यूटी होती है शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि सुविधाओं को गांव के लोगों के लिए सुलभ बनाना। साथ ही सचिव ग्रामीणों को किसी भी स्कीम के बारे में बताता व जागरुक करता है। पंचायत समिति के बजट बनाने की जिम्मेदारी भी सचिव की होती है।
ऐसे उम्मीदवार जो RSMSSB पंचायत सचिव पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं महिलाओं और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
ऐसे उम्मीदवार जो पंचायत सचिव पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास ये डिग्री होनी चाहिए-
इसी के साथ उम्मीदवारों को हिंदी और राजस्थान की संस्कृति की समझ होनी चाहिए
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है। वहीं ओबीसी (क्रीमी लेयर) के लिए 450 रुपये और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 350 रुपये है। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार के लिए यह राशि 250 रुपये है।
राजस्थान में ग्राम पंचायत सचिव को दो साल के प्रोबेशन पर रखा जाता है। इस दौरान उनकी सैलरी 12,000 है। वहीं बेसिक सैलरी 20,800 प्रति महीने है। काम के अनुभव और प्रमोशन के साथ सैलरी बढ़ती है। लंबे वक्त तक इस पोस्ट पर बने रहने के बाद सैलरी करीब 40 हजार रुपये प्रति माह तक पहुंच जाती है।