जॉब्स

Rajasthan HC Bharti 2024: ये डिग्री है तो पा सकते हैं हर महीने 1 लाख की सैलरी, बचे हैं बस कुछ ही घंटे 

राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी में अप्लाई करने से पहले योग्यता और उम्र सीमा संबंधित सभी जानकारी हासिल कर लें।

less than 1 minute read
May 08, 2024

Rajasthan HC Bharti 2024: राजस्थान हाई कोर्ट ने कुछ समय पहले लॉ की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली थी। वहीं अब इस वैकेंसी पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 मई 2024 है।

एलएलबी की डिग्री होना अनिवार्य है (LLB Degree For Rajasthan HC Bharti 2024) 

राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी में अप्लाई करने से पहले योग्यता और उम्र सीमा संबंधित सभी जानकारी हासिल कर लें। इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। साथ ही राजस्थानी भाषा और यहां की संस्कृति की समझ होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क और सैलरी संबंधित जानकारी 

चयन होने पर प्रत्येक महीने 77 हजार की सैलरी मिलेगी। सैलरी 77 हजार से 1 लाख 36 हजार रुपये तक हो सकती है। इससे पहले आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क देना होगा। अनारक्षित वर्ग के लिए यह राशि 1250 रुपये है और आरक्षित वर्ग के लिए 500 रुपये। 

इस भर्ती के माध्यम से कुल 222  सिविल जज के पद भरे जाएंगे। लिखित परीक्षा समेत कई चरण की परीक्षा देनी होगी। उम्मीदवार को प्री और मेन्स के बाद इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। ध्यान रखें सभी चरणों की परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार का ही फाइनल सेलेक्शन होगा। 

Also Read
View All

अगली खबर