Sarkari Naukri: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2024 के जरिए भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला समेत कई अन्य पदों पर निकाली गई है।
UPSC CDS II Notification: यूपीएससी ने सीडीएस-2 के लिए नोटिस जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा संबंधित सभी जानकारी के लिए इस खबर को विस्तार से पढ़ें।
इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जून है। योग्य उम्मीदवार समय रहते upsc.gov.in पर अप्लाई कर दें।
यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2024 के जरिए भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, वायु सेना अकादमी हैदराबाद ओटीए चेन्नई और अन्य के लिए कुल 459 भर्तियां निकाली गई हैं।
एनडीए के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतना करना होगा। वहीं सीडीएस के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी और महिला उम्मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) के इंटेलिजेंस एंड पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में पास होने के बाद ही इंटरव्यू में चांस मिलेगा।