SBI Recruitment Last Date Today: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली थी। आज इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है। यहां देखें-
SBI Recruitment Last Date Today: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज यानी कि 23 जनवरी 2025 है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट recruitment.bank.sbi पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एसबीआई की इस भर्ती के माध्यम से कुल 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्तियां ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पद पर निकाली गई हैं। आवेदन 3 जनवरी 2025 से किए जा रहे हैं।
एसबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 22 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को सैलरी के रूप में 64,820-93,960 प्रति महीने दिए जाएंगे। वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क की राशि 750 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
एसबीआई की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। इंटरव्यू से पहले कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-होमपेज पर आवेदन वाले लिंक पर क्लिक करें
-रजिस्ट्रेशन करके फीस भरें
-अंत में सबमिट करें और फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें