8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खत्म हुई पहले शिफ्ट की JEE Main परीक्षा, यहां देखें कैसा रहा पेपर

JEE Main 2025 Session 1 Exam: एनटीए की ओर से जेईई मेन परीक्षा 2025 आयोजित की गई। जेईई परीक्षा की पहला सत्र दोपहर 12 बजे समाप्त हुआ।

2 min read
Google source verification
JEE Main 2025 session 1

JEE Main 2025 Session 1 Exam: एनटीए की ओर से जेईई मेन परीक्षा 2025 आयोजित की गई। जेईई परीक्षा की पहला सत्र दोपहर 12 बजे समाप्त हुआ। पहले दिन इंजीनियरिंग (BE/BTech, पेपर 1) की परीक्षा आयोजित की गई। वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।

कैसा रहा पेपर का स्तर? (JEE Main 2025 Exam) 

पटना में परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों ने कहा कि फिजिक्स का सेक्शन काफी टफ था। कुछ छात्रों ने मैथ्स के पेपर को टफ बताया। वहीं कुछ छात्रों का कहना है कि फिजिक्स और मैथ्य, दोनों ही पेपर आसान थे। कुल मिलाकर जेईई मेन का पेपर का स्तर इस बार मध्यम बताया जा रहा है। हालांकि, डिटेल एनालिसिस के बाद ही पेपर के सरल और कठिन होने पर कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- इस तारीख तक डाउनलोड कर सकते हैं 69वीं BPSC मुख्य परीक्षा की मूल्यांकित कॉपी

कब होगी दूसरे शिफ्ट की परीक्षा? (JEE Main 2025 Shift 2 Exam) 

दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाली है। दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा। इसके बाद, पेपर 2 ए और बी का संचालन 30 जनवरी, 2025 को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- PM नेहरू, मोदी… कौन है सबसे पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री | Most Educated Prime Minister Of India

कब-कब है जेईई परीक्षा  (JEE Main 2025 Exam Date) 

जेईई मेन परीक्षा आज से शुरू है। वहीं पेपर 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 को आयोजित की जाएगी। पेपर 2 (बीआर्क/बी प्लानिंग) की परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी। पहले तीन दिनों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

परीक्षा के बाद जारी होगी प्रोविजनल आंसर की 

जेईई मेन परीक्षा खत्म होने के बाद आंसर की जारी की जाएगी। सबसे पहले एनटीए द्वारा प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे और आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। अंतिम आपत्ति दर्ज करने के बाद इन्हें रिव्यू किया जाएगा और अंत में फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।