जॉब्स

UP DElEd Admission 2024: यूपी डीएलएड के लिए फटाफट कर दें आवेदन, दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं अप्लाई

UP DElEd Admission 2024: यूपी डीएलएड बीटीसी कोर्स में दाखिले के लिए 9 अक्टूबर अंतिम तारीख है।

less than 1 minute read

UP DElEd Admission 2024: यूपी डीएलएड बीटीसी कोर्स में दाखिले के लिए 9 अक्टूबर अंतिम तारीख है। ऐसे कैंडिडेट जो आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास बस आज का दिन है। इच्छुक अभ्यर्थी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) के लिए वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती या प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड अनिवार्य है।

योग्यता (Eligibility For UP DElEd)

ग्रेजुएट अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 10वीं-12वीं और ग्रेजुएशन के मार्क्स के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। 

इस तारीख तक जमा कर सकते हैं फीस


इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आवेदन फीस का भुगतान 10 अक्टूबर तक कर सकते हैं। वहीं 16 अक्टूबर को मेरिट के आधार पर स्टेट रैंक जारी होगी। 17 से 30 अक्टूबर तक प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग और 13 नवंबर तक दाखिले होंगे। 20 नवंबर से एक दिसंबर तक दूसरे चरण की काउंसिलिंग और 10 दिसंबर तक प्रवेश होंगे। वहीं 12 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू होगा। यूपी में डीएलएड की 2,33,350 सीटें उपलब्ध हैं। 

अन्य राज्य के कैंडिडेट्स को भी मिलेगा मौका (UP DElEd Admission 2024)

खबरों के अनुसार, पिछले वर्ष डीएलएड की करीब 70,100 सीटें खाली रह गई थीं। ऐसे में इस साल दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जा रहा है ताकि सीटें खाली न रह जाएं। हालांकि, प्रवेश में प्राथमिकता उत्तर प्रदेश के नागरिक को ही दी जाएगी। साथ ही गैर यूपी अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का आरक्षण नहीं मिलेगा।

Also Read
View All

अगली खबर