गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 8 से 14 जनवरी तक 7 ट्रिप जम्मूतवी से व गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 11 से 17 जनवरी तक 7 ट्रिप बाड़मेर से रद्द की जा रही है।
Jammu Tawi-Barmer Shalimar Express: जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस बुधवार से आवागमन में 7 ट्रिप रद्द की जा रही है। साथ ही जोधपुर से जम्मूतवी की ओर जाने वाली तीन अन्य ट्रेनों को एक सप्ताह तक पठानकोट-जम्मूतवी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द किया गया है।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण 8 से 14 जनवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 8 से 14 जनवरी तक 7 ट्रिप जम्मूतवी से व गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 11 से 17 जनवरी तक 7 ट्रिप बाड़मेर से रद्द की जा रही है।
19108 शहीद कप्तान तुषार महाजन-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जनवरी को जालंधर सिटी से भावनगर टर्मिनस स्टेशनों के बीच संचालित होगी। ट्रेन शहीद कप्तान तुषार महाजन व जालंधर रेलवे स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर से चलने वाली तीन जोड़ी प्रमुख ट्रेनें 11 से 13 जनवरी के बीच आवागमन में रद्द रहेंगी। डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार 12 जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 14801-02 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस जोधपुर से 11 व इंदौर से 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 12466-65 भगत की कोठी-इंदौर रणथंभौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भगत की कोठी व इंदौर से 12 जनवरी तथा गाड़ी संख्या 14813-14 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जोधपुर से 12 जनवरी तथा भोपाल से जोधपुर के बीच 13 जनवरी को रद्द रहेगी।