जोधपुर

Toll नाका पर हाई स्पीड कार ने कर्मचारी को उछाला, दूसरे ने जान बचाई

- हिट एन रन : कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कुर्सी पर बैठा एक अन्य कर्मचारी बाल-बाल बचा, बैरियर तोड़कर भागी कार

2 min read
Oct 23, 2024
टोल नाका पर कार की चपेट से घायल कर्मचारी

जोधपुर.

डांगियावास बाइपास स्थित टोल नाका पर एक कार इतनी तेज रफ्तार से बैरियर तोड़कर निकली कि केबिन के पास खड़े एक कर्मचारी को चपेट में लेकर उछाल दिया। कुर्सी पर बैठे एक अन्य कर्मचारी बाल-बाल बच गया। कार व चालक का पता नहीं लग पाया है।

पुलिस के अनुसार करौली में एकोलासी निवासी सुखबीर सिंह जाट व उसका चचेरा भाई छह माह से डांगियावास टोल नाका पर काम करते हैं। सोमवार रात दोनों भाई टोल नाका पर ड्यूटी कर रहे थे। सुखबीर सिंह कुर्सी पर बैठा था और चचेरा भाई केबिन के पास खड़ा था। इतने में एक ओवर स्पीड कार ढाकों की तरफ से टोल की तरफ आती नजर आई। टोल के नजदीक आने के बावजूद चालक ने रफ्तार कम नहीं की। यह देख सुखबीरसिंह कुर्सी से खड़ा हुआ और साइड में जाकर जान बचाई, लेकिन कार ने केबिन के पास खड़े चचेरे भाई को चपेट में ले लिया। उसे उछालते हुए पलक छपकने से भी कम समय में कार बैरियर तोड़कर भाग निकली। टोल कर्मचारी कार से घायल को अस्पताल ले गए, जहां पांव में चोट के चलते उसे एम्स ले जाया गया, जहां एक पांव में उसके कुछ फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई। सिर में भी चोट आई। थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कार को पकड़ लिया गया है। चालक पकड़ा नहीं जा सका है। मालिक से पूछताछ में चालक की पहचान की गई है। तलाश की जा रही है।

घायल गिरा तो पता लगा, कुर्सी टुकड़े-टुकड़े हुई

कार की रफ्तार बहुत ही तेज थी। टोल से निकलते ही धुल का गुब्बार उठ गया। एकबारगी टोल कर्मचारी समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है? टोलकर्मी उछलकर गिरा और कराहने लगा। धूल कम होने पर कर्मचारियों ने घायल को देखा तो हादसे का पता लगा। तब तक कार ओझल हो चुकी थी। कार की चपेट में आने से कुर्सी के टुकड़े टुकड़े हो गए।

Updated on:
23 Oct 2024 12:48 am
Published on:
23 Oct 2024 12:42 am
Also Read
View All

अगली खबर