जोधपुर

Drugs smuggling में 20 हजार रुपए के इनामी को पकड़ा

- एक साल से था फरार

less than 1 minute read
Jul 19, 2024
पुलिस की हिरासत में आरोपी।

जोधपुर.

पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर कार्यालय की साइक्लोनर सेल ने ‘ऑपरेशनटट्पूंजिया’ के तहत जयपुर में दबिश देकर डोडा पोस्त तस्करी के मामले में हनुमानगढ़ पुलिस के बीस हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ लिया। वह एक साल से फरार था। उसका साथी पुलिस कार्रवाई का पता लगने पर पकड़ा नहीं जा सका।

आईजी रेंज जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि फलोदी जिले में पीलवा गांव निवासी सुरेश जांगू मादक पदार्थ तस्कर है। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाने में पिछले साल भारी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त किए गए थे। इस मामले में सुरेश आरोपी है और फरार हो गया था। उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उसके व खुशाल हुड्डा के साथ फलोदी में मादक पदार्थ तस्करी का नेटवर्क चलाने का अंदेशा है। इस बीच, दोनों के जयपुर में होने की पुख्ता सूचना मिली। आइजी कार्यालय से एसआइ कन्हैयालाल व प्रमीत चौहान के नेतृत्व में साइक्लोइलर टीम को जयपुर भेजा गया, जहां कई जगहों पर छापेमारी के बाद फलोदी जिले में पीलवा गांव निवासी सुरेश जांगू पुत्र अर्जुनराम बिश्नोई को पकड़ लिया गया। इस संबंध में हनुमानगढ़ थाना पुलिस को सूचित किया गया है।

सुरेश के साथ खुशाल हुड्डा भी था, लेकिन कार्रवाई के दौरान वह बाहर गया था। पुलिस ने उसके लौटने का इंतजार किया, लेकिन संभवत: कार्रवाई का पता लगने पर वह गायब हो गया। पुलिस का कहना है कि सुरेश व खुशाल हुड्डा ने फलोदी क्षेत्र में तस्करी का नेटवर्क फैला रखा है। पुलिस से बचने व दिखावे के लिए जयपुर में गैस सिलेण्डर सप्लाई का काम भी करते थे।

Published on:
19 Jul 2024 11:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर