बालसमंद माजीसा मंदिर में हो रहा अनूठा आयोजन
जोधपुर। शहर के बालसमंद क्षेत्र स्थित माजीसा शक्तिपीठ से गाजे-बाजे के साथ ईसर की बारात कार में निकाली गई। बारात में शक्तिपीठ के भक्तगण व सदस्य ढ़ोल-थाली की थाप पर नाचते दिखाई दिए। गादीपति अनीता सेन के सानिध्य में गवर-ईसर विवाह समारोह का एक अनूठा आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि गवर-ईसर के विवाह समारोह का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत दूसरे दिन सोमवार को माजीसा श क्तिपीठ से शाम 6.15 बजे ईसर की बारात रवाना हुई। बारात रवाना होने से पहले कई रस्में अदा की गई। बारात बालसमंद से रवाना होकर विमला वाटिका मगरा पूंजला पहुंची। जहां विभिन्न रस्में आयोजित करने के साथ बारातियों का स्वागत भी किया गया।
मंदिर समिति के गजेंद्र वर्मा ने बताया कि ईसर की बारात से पूर्व रविवार को गवर-ईसर की हल्दी, घी और पीटी की रस्म निभाई गई। वहीं गवर माता का सोने-चांदी के आभूषणों सहित वेशभूषा और अन्य आवश्यक सामग्री से मायरा भरा गया। समारोह के तहत सभी भक्तों, सदस्यों और क्षेत्र के लोगों ने नाच गाने के साथ धूमधाम से बंदोली भी निकाली। उन्होंने बताया कि तीसरे दिन मंगलवार को प्रसादी का आयोजन हुआ। समारोह में ओमप्रकाश वर्मा, मनीष वर्मा, हरिओम चौहान, अशोक सैन, अरविंद सैन सहित शक्तिपीठ के कार्यकर्ता भाग ले रहे है।