जोधपुर

ADJ Exam: परीक्षा से पहले 49 साल के वकील ने दी जान, लिखा: ठीक से नहीं कर पाया तैयारी

परीक्षा का दबाव बच्चों पर ही नहीं बड़ों पर भी भारी, बाड़मेर से जोधपुर एडीजे की परीक्षा देने आए वकील ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- अच्छे से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाया

less than 1 minute read

परीक्षा का दबाव बच्चों पर ही नहीं बड़ों पर भी भारी पड़ रहा है। जोधपुर में हुई एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (एडीजे) परीक्षा देने बालोतरा से आए एक 49 साल के वकील ने होटल में ही विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या जैसा कदम परीक्षा से पहले उठाया गया। वकील ने अपने सुसाइड नोट में लिखा- ‘अपनी मर्जी से मर रहा हूं, अच्छे से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाया।’

पुलिस के अनुसार मूलत: बालोतरा जिले के समदड़ी स्थित राखी निवासी 49 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र गणपत सिंह शनिवार को जोधपुर आए थे। वे उदयमंदिर स्थित होटल मोहन विलास में रुके। उन्हें रविवार को एडीजे परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन रविवार सुबह परीक्षा से पहले ही सूचना मिली कि वे होटल के कमरा नंबर 205 में अचेतावस्था में पड़े हैं।

भाई ने दर्ज कराई मर्ग रिपोर्ट

सूचना पर उदयमंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा। उनके भाई भगवत सिंह की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।

Published on:
25 Nov 2024 06:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर